मध्यप्रदेश / मेडिकल पर डायबिटीज, हार्ट की नहीं मिल रही दवाई, संचालक बोले- थोक दुकानें ही बंद हैं



इंदौर. रविवार दोपहर 12 बजे... अग्रसेन चौराहा... यहां इंदौर मेडिकल स्टोर पर डायबिटीज की दवा और खाने के पहले लगने वाला इंजेक्शन लेने पहुंचे 63 वर्षीय अमरजीत सिंह ने बताया कि दुकान पर इंजेक्शन नहीं है, जबकि वे इलाके की तीन दुकानों में घूम चुके। वहीं दुकान संचालक का जवाब था कि दवा बाजार में थोक की दुकानें ही नहीं खुल रहीं। इस कारण हार्ट पेशंट और डायबिटीज के मरीजों को दवा नहीं मिल रही। परेशान होकर मरीजों को इधर-उधर दवाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। 
माणिक बाग में दवाई नहीं मिली तो दवा बाजार गए तो पुलिस ने रास्ते में रोक दिया 
इसी तरह माणिक बाग इलाके के न्यू जनरेशन मेडिकल स्टोर पर हम पहुंचे तो वहां डायबिटीज की दवा लेने आए गिरीश जैन ने बताया कि उन्हें सामान्य स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी दवाएं नहीं मिलीं। परेशान होकर वे दवा बाजार भी पहुंचे, लेकिन रास्ते में दो स्थानों पर पुलिस ने रोक लिया। जैसे-तैसे पुलिस जवानों को समझाकर वे वापस खाली हाथ घर लौट आए। वहीं इलाके के दवा व्यापारियों से 
चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पूरे दवा बाजार में होल सेल की 400 दुकानें हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ने से 10 से 11 दुकान ही खुल रही हैं। इसलिए रोजाना बिकने वाली सामान्य दवाओं का टोटा है। कई मरीज जिन्हें डायबिटीज, हार्ट और सांस से संबंध बीमारियां हैं, उन्हें उनकी जरूरी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं।