गोरखपुर के डॉक्टर कफ़ील ख़ान को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में गिरफ़्तार किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ यूपी एसटीएफ़ ने कफ़ील ख़ान को मुंबई में गिरफ़्तार किया और उन्हें मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
ख़ान के ख़िलाफ़ आईपीसी के सेक्शन-153A के तहत एफ़आईआर दर्ज की गयी है.
बिहार में सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ हुए एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद वे मुंबई पहुँचे थे.