सिंगरौली : सासन डैम हादसे में लापता ४ लोगों का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
इंदौर. रिलायंस सासन पावर के ऐश डैम फूटने में लापता चार लोगों का रविवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार को घटना का तीसरा दिन था और काफी बड़े क्षेत्र में फैला डैम से निकला मलबा काफी हद तक सूख भी गया था। ऐसे में जिला प्रशासन ने सुबह करीब 6 बजे से ही रेस्क्यू टीमों को सर्चिंग के लिए उतार दिया…